सिंगापुर में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दौर की बैठक हो चुकी है. एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे बंद कमरे में मुलाकात हुई, क्या बात हुई? सिंगापुर में ट्रंप और जोंग की मुलाकात हो रही है तो दिल्ली में एलजी से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री धरना दे रहे हैं. बताएंगे कि क्यों लौट के धरने पर आए केजरीवाल. बुलेटिन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत पर भी पूरी अपडेट देंगे. दिखाएंगे कैसे अटलजी की सेहत के लिए पूजा-पाठ हो रहा है, दुआएं मांगी जा रही हैं. कश्मीर में आतंकियों ने फिर दिखाया है कि रमजान उनके लिए मायने नहीं रखता. वो तबाही के सौदागर हैं और खून बहाना जारी रखेंगे.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानहानि मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी अदालत में पेश हुए. इस दौरान उनपर इस मामले में आरोप तय किए गए. सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने अपने आप को निर्दोष बताया, उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में दोषी नहीं हूं.