scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: पीएम मोदी तक पहुंची दिल्ली की सियासत की आंच

एक और एक ग्यारह: पीएम मोदी तक पहुंची दिल्ली की सियासत की आंच

तापमान 45 डिग्री से ऊपर और हवा पर धूल का हमला. दिल्ली और एनसीआर में जैसे सांसों पर आपातकाल लगा हो. इसलिए एक और एक ग्यारह में आज धूल-धूल हो रही दिल्ली-एनसीआर की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे. दिल्ली धूल के शिकंजे में है और यहां की सियासत धरने में कैद हो गई है. एक और एक ग्यारह में बताएंगे कि कैसे दिल्ली आप और बीजेपी की धरने वाली पॉलिटिक्स में फंसकर रह गई है. दिल्ली धूल के थपेडों से परेशान है तो यूपी के कई हिस्सों में आंधी से तबाही है. बात कश्मीर के बांदीपुरा की भी होगी जहां सेना ने आतंकियों को दबोचने का महाजाल बिछाया है जिसमें दहशतगर्दों का फंसना और अपने अंजाम तक पहुंचना तय है. एक और एक ग्यारह में आपको एक ऐसे हादसे की तस्वीर दिखाएंगे जो आपको दहल जाने पर मजबूर कर देगा.दिल्ली में धरने की राजनीति जारी है. आज चौथे दिन भी केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी हाउस में घरने पर जमे रहे. उधर सचिवालय में बीजेपी नेताओं की धरना टीम भी पूरे एक्शन में है. दोनों तरफ से ट्वीट पर ट्वीट हो रहे हैं. यानी कि सोशल मीडिया पर दिल्ली की सियासत हो रही है और दिल्ली की परेशानिया दूर करने वाला और जनता को पूछने वाला कोई नहीं है.

Advertisement
Advertisement