देश भर के किसान आज से 10 दिनों का आंदोलन कर रहे हैं. एक और एक ग्यारह में अन्नदाताओं के आक्रोश पर ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे. किसानों के आंदोलन पर मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली से पूरी रिपोर्ट होगी. बताएंगे कि आंदोलन की राह पर उतरने के लिए किसान क्यों मजबूर हुए. कैराना की हार से बीजेपी में कुलबुलाहट है. योगी आदित्यनाथ निशाने पर हैं. एक और एक ग्यारह में आज बीजेपी की बगावत कथा दिखाएंगे. एक और एक ग्यारह में भारतीय रेलवे की दुर्दशा बताने वाली रिपोर्ट भी होगी जिसे देखकर आप ट्रेन से सफर करने के पहले हजार बार सोचेंगे.बिहार के राघोपुर में इस वक्त सियासी बवाल मचा हुआ है. इलाके के गांव में कई घरों झोपड़ियों को आग लगाने के बाद यहां हंगामा हो रहा है. लोगो का आरोप है कि कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर ये आगजनी की गई है. साफ है कि आगजनी का ये किस्सा पटना तक पहुंचेगा.