scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: वायुसेना का MI 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

एक और एक ग्यारह: वायुसेना का MI 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि आज जीएसटी कौंसिल की बैठक में जीएसटी में कौन से सुधार हो सकते हैं जो ला सकते हैं आपके लिए अच्छे दिन और डोकलाम पर चीन कैसे रिश्तों के अच्छे दिनों को दे रहा है फिर से धोखा. इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि एक हार्डडिस्क कैसे खोलेगा राम रहीम और हनीप्रीत के 700 करोड़ के साम्राज्य का कच्चा चिट्ठा और मुंबई में रेलवे पुल पर हादसे के बावजूद कैसे नहीं सुधरी पुलिस.अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और एक जख्मी हुआ है. तकनीकी खराबी के चलते हादसे की आशंका जताई गई है. चीन सीमा से 12 किलोमीटर दूर ये हादसा हुआ है.डोकलाम, जहां चीन फिर से अपने धोखेबाज रुप में प्रकट होने लगा है. चीन ने डोकलाम के चुंबी वैली में फिर से सैनिक जमावड़ा और सड़क बनाने का काम तेज कर दिया है. तो सवाल है कि क्या 40 दिन पहले वहां से पीछे हटना चीन का महज झांसा था.

Advertisement
Advertisement