गुजरात चुनाव नतीजों पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर राहुल गांधी की तारीफ की है. रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा है कि राहुल की मेहनत पर गर्व होता है. वाड्रा ने ग्यारह सीटों का नाम बताकर लिखा है कि इन सीटों पर कांग्रेस की हार तीन हजार से भी कम वोटों से हार हुई है. वाड्रा ने लिखा है कि हार जीत लगी रहती है. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी और विरोधियों को कड़ी टक्कर देगी.