scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: एक्सप्रेस-वे बना वायुसेना का 'रण'वे

एक और एक ग्यारह: एक्सप्रेस-वे बना वायुसेना का 'रण'वे

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज़ शुरू हो गई है. अभ्यास की शुरुआत में सबसे पहले हरक्यूलिस C130J लैंड किया गया. उसके बाद सुखोई, मिराज, जगुआर ने अपना जलवा दिखाया. यहां पर एयरफोर्स के करीब 20 विमान उतरेंगे. युद्ध में आपात स्थिति से निपटने को इस एक्सरसाइज़ को किया जा रहा है.गुजरात में चुनावी बहस पाटीदारों के मुद्दे पर गरम होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पाटीदारों की धुरी को अपने-अपने तरीके से घुमाने में जुटे हैं. इस जुबानी जंग और सियासी घमासान में आतंकी सरगना हाफिज सईद की एंट्री भी हो गई है. लेकिन अहम सवाल है कि गुजरात चुनाव में पाटीदार चेहरा हैं या मोहरा.

Advertisement
Advertisement