scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: मोदी के विकास वादों पर बंगाल दिखाएगा 'ममता'!

एक और एक ग्यारह: मोदी के विकास वादों पर बंगाल दिखाएगा 'ममता'!

एक और एक ग्यारह में तमाम बड़ी और आपके मतलब की हर खबर होगी. हम आपको दिखाएंगे कैसे ...आसमानी आफत में देखते ही देखते धराशाही हो गई दीवार. इसके साथ ही देखिए ...गुजरात के नवसारी का हाल ....जहां समंदर की लहरों से पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. एक और एक ग्यारह में हम आपको उस शख्स से भी मिलवाएंगे ...जो आतंकी बनने चला था ...और संगीत का जादूगर बन गया. इसके साथ ही बात होगी ...फुटबॉल के नए बादशाह की.आज पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर हैं और लोकसभा चुनाव में 22 सीटों के लिए विजय मंत्र फूंकना उनका मिशन है. लेकिन मोदी के दौरे से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. लेफ्ट काले झंडे लहरा रहा है तो टीएमसी वालों ने ममता की तस्वीरें मोदी के जवाब में तान दी हैं.

Advertisement
Advertisement