scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: तेल का भाव गरम सरकार करो रहम

एक और एक ग्यारह: तेल का भाव गरम सरकार करो रहम

कर्नाटक का चैप्टर खत्म होते ही डीजल-पेट्रोल के दाम फर्राटा भरने लगे हैं. एक और एक ग्यारह में बताएंगे किस हद तक पेट्रोल-डीजल में आग लग गई है. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है लेकिन बीजेपी के 10 विधायकों के पसीने छूट रहे हैं. बताएंगे यूपी में बीजेपी विधायकों से कौन रंगदारी मांग रहा है? कर्नाटक में कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. बेंगलुरु से मैसूर तक पूजा-पाठ हो रहा है, जश्न हो रहा है..2019 के चुनाव से पहले सियासी जोड़तोड़ का नया सेंटर बने इस शपथ ग्रहण समारोह की अपडेट रिपोर्ट आपको दिखाएंगे. दिखाएंगे कैसे सीमा पर पाकिस्तान की अंधाधुंध फायरिंग से गांव के गांव वीरान हो रहे हैं. तमिलनाडू के तूतीकोरीन में तांबे पर तांडव हो रहा है. आपको बताएंगे कि कैसे प्रदूषण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी पॉलिटिक्स हो रही है.पेट्रोल-डीजल के दाम जैसे आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं. जैसे सरकार का इस पर कोई नियंत्रण ही नहीं..आज फिर दिल्ली में पेट्रोल के दाम तीस पैसे प्रति लीटर बढा दिए गए. डीजल के दाम भी 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. दिल्ली में आज पेट्रोल 77 रुपए 17 पैसे, कोलकाता में 79 रुपए 83 पैसे, मुंबई में 84 रुपए 99 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 11 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. पिछले 10 दिन में पेट्रोल 2.54 रुपए और डीजल 2.41 रुपए महंगा हुआ है. हालांकि भाव गरम के बीच सरकार नरम है- आज कैबिनेट बैठक में तेल के दाम को लेकर माथापच्ची भी हो सकती है. पहले देखिए तेल की धार की कैसी पड़ी मार.

Advertisement
Advertisement