हिमाचल में नई सरकार के मंत्री शपथ लेंगे. विधानसभा चुनावों में बीजेपी की कामयाबी के बाद पार्टी ने जयराम ठाकुर को सीएम बनाने का फैसला किया है. कुछ ही देर में वो सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं. पीएम मोदी भी शिमला पहुंच गए हैं. उनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शपथग्रहण में शामिल हो रहे हैं.