एक और एक ग्यारह में हम दिखाएंगे कैसे बरपा हिमाचल प्रदेश में कुदरत का क्रोध. कैसे बादल फटने से मची तबाही. इसके साथ ही हम दिखाएंगे. राजस्थान में गो तस्कर और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल. एक और ग्यारह में इसके अलावा हम दिखाएंगे ...जिंदगी की जीत ... आप खुद देखेंगे कि कैसे ..जिंदगी ने सामने से मौत को मात दे दी. साथ ही देखिए ...सुपर एक्सप्रेस तेजस का भगवा अवतार.मोदी सरकार के खिलाफ कल होने वाले अविश्वास प्रस्ताव से पहले दोनों खेमे में जोरआजमाइश शुरू हो गई है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली टीडीपी ने आज सुबस-सुबह आप का साथ मांगा. टीडीपी का एक प्रतिनिधिमंडल थोड़ी देर पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की ..और फौरन उन्हें आप का समर्थन भी मिल गया. उधर ..कांग्रेस भी कल के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर माथापच्ची में लगी है. थोड़ी देर पहले कांग्रेस के सांसदों की बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद सांसदों की बैठक में शामिल हुए.