scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: नरोडा केस में अमित शाह की गवाही

एक और एक ग्यारह: नरोडा केस में अमित शाह की गवाही

गुजरात में साल 2002 में हुए नरोदा पाटिया दंगों के मामले में गवाही के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को अहमदाबाद की एसआईटी कोर्ट पहुंचे. शाह ने यहां कोर्ट को बताया कि हिंसा वाले दिन माया कोडनानी विधानसभा में मौजूद थीं. आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे हनीप्रीत ने नेपाल में किस जगह को बनाया है अपना ठिकाना और राम रहीम से उसके रिश्तों की गवाही देते कुछ सबूत. इसके अलावा हम आपको ये भी दिखाएंगे कि अहमदाबाद के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कोर्ट मे क्यों हाजिर हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और एयरफोर्स के इकलौते 5 स्टार मार्शल अर्जन सिंह की अंतिम विदाई.

Advertisement
Advertisement