scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: जेटली के हर आरोप का चुन-चुन कर जवाब

एक और एक ग्यारह: जेटली के हर आरोप का चुन-चुन कर जवाब

आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे विजयादशमी को सरहद पर होगी सरकार की शक्ति पूजा और नियंत्रण रेखा पर जवानों के बीच आजतक के 24 घंटे. इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि करीब एक साल बाद फिर आई बगदादी की आवाज और हरियाणा पुलिस में कौन है हनीप्रीत का खबरी.पाकिस्तान के आतंक में वो दम नहीं कि हिंदुस्तानी फौज की हिम्मत और हौसले के सामने टिक पाए। बीएसएफ जवान रमजान पेरी को कायरता से मारने वाले आतंकवादियों का कड़ा जवाब दिया है जम्मू कश्मीर के 226 जांबाज नौजवानों नेआर्मी के जकली रेजिमेंट सेंटर में आर्मी की पासिंग आउट परेड में जम्मू कश्मीर के अलग अलग इलाकों से आए 226 जवान भारतीय सेना का हिस्सा बने. इन जवानों के परिवार वाले भी आज फक्र महसूस कर रहे हैं.पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच वार-पलटवार का खेल खत्म नहीं हो रहा है. अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग 80 साल की उम्र में नौकरी के आवेदक बनना चाहते हैं. अब इस पर यशवंत सिन्हा ने कहा है कि 'अगर मैं नौकरी का आवेदक होता, तो शायद वो (अरुण जेटली) पहले नंबर पर ना होते'.

Advertisement
Advertisement