एक और एक ग्यारह में आज आपको बताएंगे बार्डर पर पाकिस्तान बौखला गया है. जम्मू कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर से हम आपको दिखाएंगे ग्राउंड रिपोर्ट. साथ ही बाता होगी .. फिल्म पद्मावत के विरोध और हरियाणा में बेटियों पर जारी अत्याचार की.सीमा पर पाकिस्तान की हिमाकत जारी है. जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सुबह से ही भारी गोलीबारी हो रही है. बीएसएफ की 40 से 50 चौकियां निशाने पर है. जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़, हीरानगर सेक्टर में लगातार गोलीबारी हो रही है. कायर पाकिस्तानी रिहायशी इलाकों पर भी मोर्टार दार रहे हैं. पाकिस्तान की गोलीबारी में एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 7 लोगों के घायल होने की भी खबर है. बीएसएफ की ओर से भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है. बीएसएफ के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के 40-50 पोस्ट को निशाना बनाया है और पाकिस्तानी रेंजर्स रिहाइशी इलाकों में भी गोले दाग रहे हैं. गुरुवार को भारत ने जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स समेत कुल 8 को मार गिराया था.