एक और एक ग्यारह में भारत में 14 साल बाद इजराइल के प्रधानमंत्री की यात्रा पर लगातार हमारी कवरेज जारी है. हम आपको दिखाएंगे आज क्या क्या डील हो सकती है दोनो देशों में. साथ ही आपको दिखाएंगे पिछले 48 घंटो में हरियाणा में हुई वो वारदातें जिसने खट्टर राज में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.देश का गौरव इंडियन आर्मी आज अपना 70वां सेना दिवस मना रही है. आर्मी के साथ पूरा देश भी इस मौके पर सेना के जज्बे को सलाम कर रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को बधाई दी है. इस मौके नई दिल्ली में परेड का आयोजन भी किया गया. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने इस दौरान परेड की सलामी ली.