एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे हिंदुस्तान ने अंतरिक्ष में अपना नया रिकार्ड बनाया है. इस बड़ी खबर पर आपको दिखाएंगे हम स्पेशल रिपोर्ट. साथ ही बात होगी यूपी की .. जहां योगी सरकार के दावे के उलट मेरठ में मनचलों की शिकार युवती को खुदकुशी करनी पड़ी. आज हर भारतीय की सर गर्व से ऊंचा हो गया है. अंतरिक्ष में भारत ने अपनी कामयाबी का सौवां परचम लहरा दिया है. आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारत ने अपना सौवां सैटेलाइट लॉच कर दिया... और अब भारत अगले साल चंद्रमा पर जाने की तैयारी कर रहा है.