scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर

एक और एक ग्यारह: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर

एक और एक ग्यारह में आज हम बात करेंगे जम्मू कश्मीर में बीजेपी के मंत्रियों में हुए बदलाव की, हम आपको इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी भी बताएंगे की आखिर क्यों निर्मल सिंह को जाना पड़ा. इस शो में हम देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने के पीएम मोदी के दावे के सच की भी पड़ताल करेंगे और दिखाएंगे कि किस तरह कई गांवों की रात डिबरी की रोशनी में कट रही है. साथ ही हम आपको बिहार की वो रोंगटे खड़ी करने वाली तस्वीर भी दिखाएंगे. किस तरह नीतीश के सुशासनराज में सरेआम लड़की के साथ हुई दरिंदगी. इसके अलावा हम शिवराज के अफसरों की वो करतूत दिखाएंगे जिसने भर्ती को लेकर आए अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को शर्मसार कर दिया. इस शो में हम आपको यूपी के गुदड़ी के लालों की हौसले की कहानी भी दिखाएंगे.ऐसी खबरें आ रही थीं कि सेना ने आतंकी समीर टाइगर को घेर लिया था लेकिन जम्मू कश्मीर के आईजी ने इससे इनकार किया है. नेहादरअसल आज सुबह एनकाउंटर तब शुरू जब आतंकियों के छिपे होने की खबर पर 44 राजस्थान राइफल्स के जवानों ने पुलवामा के ड्रुबगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों को लगा कि वो घिर गए हैं तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. सर्च ऑपरेशन में सेना के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने भी हिस्सा लिया. फिलहाल किसी आतंकी के पकड़े जाने या मारे जाने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement