scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: CRPF ने आतंकियों को कैंप के बाहर घेरा

एक और एक ग्यारह: CRPF ने आतंकियों को कैंप के बाहर घेरा

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे जम्मू कश्मीर में चल रहे डबल एनकाउंटर की पूरी रिपोर्ट.. और साथ ही बताएंगे सेना पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से क्यों मचा है सियासी भूचाल.. और उत्तर भारत में ठंड के रिवर्स गियर की पूरी खबर. जम्मू में आर्मी कैंप पर आतंकवादी हमले के बीच अब श्रीनगर के करन नगर इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर भी हमले की कोशिश हुई है. पिट्ठू बैग और ए के 47 लिए 2 आतंकियों ने कैंप में घुसना चाहते थे. घटना तड़के पौने पांच बजे की है. सेना की आबजरवेशन पार्टी ने इन आतंकियों को देख लिया और उनपर फायरिंग शुरु की जिसके बाद ये फरार होने की कोशिश करने लगे. आपको बता दें बर्फबारी के बीच हुई इस घटना के बाद से आतंकियों को पास की एक इमारत में घेर लिया गया है और वहां इस वक्त एनकाउंटर जारी है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है.

Advertisement
Advertisement