scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: योगी राज में बेखौफ मनचलों की करतूत

एक और एक ग्यारह: योगी राज में बेखौफ मनचलों की करतूत

जम्मू-कश्मीर में एक और देशभक्त की शहादत ले ली गई है. आतंकियों ने एक देशभक्त कांस्टेबल का खून बहाया है. एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे कि कैसे राज्यपाल शासन में भी दहशतगर्दों के हौसले बुलंद हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस में कास्टेबल जावेद अहमद डार की जान को खतरा था. लेकिन डार डरे नहीं. आतंकी खतरे के बीच डार घर गए क्योंकि उन्हें अपनी मां को विदा करना था. एक और एक ग्यारह में दिखाएंगे उस मां की तड़प जो अब अकेली रह गई हैं. इसके अलावा उन तमाम कश्मीरियों की शहादत को भी याद करेंगे जिन्हें अपनी देशभक्ति की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी.उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन शख्स एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे है. वीडियो में मनचले महिला को जंगल के अंदर खींचके ले जाते हुए देखे जा रहे है. महिला उनसे रहम की भीख मांग रही है लेकिन वो लगातार उसे धमका रहे हैं. इतना ही नहीं मनचलों में से एक ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी.

Advertisement
Advertisement