scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: बुलंदशहर में कांवड़ियों ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा

एक और एक ग्यारह: बुलंदशहर में कांवड़ियों ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा

यूपी के बुलंदशहर से कांवड़ियों की गुंडागर्दी की ताजा तस्वीरें आई हैं..एक और एक ग्यारह में आप देखेंगे कि कैसे कांवड़ की आड़ में कानून की आंखों में धूल झोंकने पर पुलिस पर प्रहार करने से भी नहीं चूक रहे. यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं..पैसे लेकर एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल में नशे में धुत्त होने की वजह से पब्लिक के हाथों पिट गया...बुलेटिन में आप हैरान करने वाली तस्वीरें देख पाएंगे. बारिश ने पहाड़ों की बुनियाद हिला दी है..चट्टानों की चीथडे उड रहे हैं...किन्नौर से झरने की शक्ल में पत्थरों के बहने की तस्वीरें आई हैं. बुलेटिन में आपको मराठा आरक्षण पर बंद की अपडेट दिखाएंगे..बताएंगे महाराष्ट्र के तमाम शहरों में बंद का कैसा असर रहा.कांवड़ उठाओ, केसरिया पहनो..और कानून की धज्जियां उड़ाओ. ऐसा लगता है जैसे कांवड़ उठा लेने से कानून तोड़ने का लाइसेंस मिल जाता हो. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि यूपी के बुलंदशहर में कांवड़िये बेकाबू हो गए..एक आरोपी को पकड़ने आई पुलिस पर कांवडियों ने हमला कर दिया.

Advertisement
Advertisement