आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि केरल विजय के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पहली पसंद क्यों बने योगी आदित्यनाथ. साथ ही शाह से एक्स्क्लुसिव बातचीत भी दिखाएंगे. इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि आज राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को जेल मिलेगी या जमानत. योगी आदित्यानाथ की जो वामपंथ के सबसे मजबूत किले केरल में सेंध मारने की तैयारी में हैं हैं. आज योगी आदित्यनाथ पदयात्रा शुरू हो चुकी है. ये पदयात्रा करीब 10 किलोमीटर लंबी होगी. थोड़ी ही देर में योगी की ये पदयात्रा केचरी के कन्नूर तक जाएगी. इस पदयात्रा की सबसे खास बात यह है कि योगी जिन जगहों पर जाएंगे, वह केरल के मौजूदा मुख्यमंत्री पी विजयन और सीपीआई के राज्य सचिव के. बालाकृष्णन का गृह जिला भी है.