देश में आज मासूमों को मौत के मुंह में धकेलने वाले दो हादसे हुए. यूपी के कुशीनगर में ट्रेन से स्कूली वैन की टक्कर हुई और 12 बच्चों की मौत हो गई. वैन के ड्राइवर की भी जान चली गई. दिल्ली में दूध के टैंकर ने स्कूली वैन को टक्कर मारी. एक से एक ग्यारह में आज इन दो दिल दहलाने वाले हादसों पर पूरी अपडेट देंगे. कर्नाटक चुनाव में आज पीएम मोदी ने एंट्री की है और कांग्रेस पर करार प्रहार किए हैं. मोदी ने क्या-कहा है ये भी दिखाएंगे. बात आसाराम की भी होगी जिसे जोधपुर जेल में कैदियों के कपड़े सिलने का जिम्मा मिला है.दिल्ली वैन हादसे में एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई है. आज सुबह दिल्ली के कन्हैयानगर इलाके में स्कूल वैन की दूध टैंकर से टक्कर हुई थी. इस जोरदार भिड़ंत में सभी 18 बच्चे जख्मी हो गए. चार बच्चों की हालत अब भी गंभीर हैं.