scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: नौशेरा सेक्टर में फिर पाक ने की फायरिंग

एक और एक ग्यारह: नौशेरा सेक्टर में फिर पाक ने की फायरिंग

एक और एक ग्यारह में आज हमारी नजर होगी लाइन आफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की बुजदिली की खबर पर... बताएंगे कैसे पाकिस्तान ने सीमा पर हमले का नया प्लान तैयार किया है. साथ ही सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए भारत के चार शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि .. बताएंगे कैसे अपनी आखिरी सांस तक इन जांबाजों ने की मां भारती की रक्षा. पाकिस्तान सिर्फ बेईमान ही नहीं बुजदिल भी है. कल से ही लाइन आफ कंट्रोल पर फायरिंग कर रहे पाकिस्तान ने भारत के चार जवान शहीद कर दिए हैं. लेकिन उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. पाकिस्तान की बौखलाहट भारतीय फौज के ऑपरेशन ऑल आउट का नतीजा है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय फौज के ऑपरेशन से पाकिस्तान परेशान है और वो किसी भी सूरत में नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है. बताया जा रहा है कि ISI और पाक आर्मी नई स्पेशल ऑपरेशन टीम के जरिये फिर बना सकता है LOC पर सुरक्षा बलों को निशाना ... ख़ुफ़िया सूत्रों के मुताबिक़ पाक आर्मी माछिल उड़ी, तंगधार, पुंछ और बिंबर गली सेक्टर में एक्शन करने के चक्कर में है. उसकी बॉर्डर एक्शन टीम इस काम को अंजाम दे सकती है. सूत्रों का कहना है कि IED प्लांट कर भारतीय सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की साजिश रची जा रही है.

Advertisement
Advertisement