लखनऊ में एक हिंदू महिला से इसलिए बदसलूकी की गई क्योंकि उसके पति एक मुस्लिम हैं. एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस मजहब के नाम पर दंपति को जलील करने की कहानी. मध्यप्रदेश में रेत माफिया ने एक बार फिर कहर बरपाया है. मुरैना में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ने 12 लोगों को रौदा है. एक और एक ग्यारह में इस दहलाने वाली घटना पर ग्राउंड रिपोर्ट होगी. एक और ग्यारह में आपको कश्मीर के पत्थरबाजों का यूपी कनेक्शन दिखाएंगे कि कैसे बंदूक की नोक पर कश्मीर में पत्थरबाजी करवाई जाती है. राज्यपाल शासन के बाद भी कश्मीर में आतंकवाद का खूनी खेल जारी है. पैंपोर में आतंकी हमला हआ जिस पर एक और एक ग्यारह में ग्राउंड रिपोर्ट होगी.लखनऊ के पासपोर्ट दफ्तर में एक दंपति को मजहबी बदसलूकी का सामना करना पडा..दंपित पासपोर्ट रिन्यूवल कराने गया तो अफसर ने धर्म के नाम पर उन्हें अपमानित किया..पासपोर्ट रिन्यूवल करने की यायिका खारिज कर दी. ये कहानी अनस और तन्वी सेठ की है. दोनों का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिसर ने तन्वी से अपना नाम बदलने को कहा और अनस से मजहब. पासपोर्ट अफसर के इस व्यवहार से दंपति हक्का-बक्का रह गया..कोई और रास्ता ना दिखा तो दोनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर पूरी आपबीती बताई. दंपति के खुलासे के बाद आरोपी अफसर का तबादला कर दिया गया..और अब से थोडी देर पहले अनस और तन्वी का पासपोर्ट भी रिन्यूवल कर दिया गया