scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: आरक्षण समर्थकों का मुंबई पर सीधा धावा

एक और एक ग्यारह: आरक्षण समर्थकों का मुंबई पर सीधा धावा

मराठा आरक्षण पर धधकती आग की चपेट में अब मुंबई भी आया है. मुंबई में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. रेल और रास्ता रोका जा रहा है. एक और एक ग्यारह में मराठा आरक्षण पर आंदोलन के तमाम अपडेट आपको दिखाएंगे. बताएंगे कैसे मराठा आरक्षण फडणवीस सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है और बीजेपी की इससे बेचैनी कैसे बढ़ गई है. बाढ़ की विनाशलीला की ताजा तस्वीरें दिखाएंगे. उड़ीसा के 11 जिले जलमग्न हो गए हैं. राजस्थान-मध्यप्रदेश में भी बाढ़ से बुरा हाल है. इसक अलावा बात पाकिस्तान चुनाव की भी होगी.मराठा आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया हैं. आज आरक्षण की ये आग मुंबई तक पहुंच गई हैं. जहां आज जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं. कई इलाकों में तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें हैं. ये ताजा तस्वीर मुंबई के कोपरखैराने की है. जहां प्रदर्शनकारियों ने एक आटो को अपना निशाना बनाया है. वहीं कई गाडियों को रोकरकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
Advertisement