जम्मू-कश्मीरी की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सत्ता से बाहर हो जाना हजम नहीं हो रहा...एक और एक ग्यारह में दिखाएंगे कैसे खिसियाई महबूबा धमकी की भाषा बोलने लगी हैं. पाकिस्तान में दिलचस्प ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार के केस में 10 साल की जेल की सजा काटने नवाज शरीफ वतन लौट रहे हैं. दिखाएंगे कहां हैं नवाज की निगाहें और कहां है नवाज का निशाना. इन दो बड़ी खबरों के अलावा बारिश की तबाही की तस्वीरें भी आपको दिखाएंगे. क्योंकि आधे से ज्यादा भारत बारिश की मार झेल रहा है.पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जेल की सजा काटने लंदन से रवाना हो अबूधाबी पहुंच चुके हैं..अबूधाबी से वो लाहौर जाएंगे. आय से अधिक संपत्ति के केस में नवाज को 10 साल की सजा हुई है. नवाज शरीफ ने तय किया है कि वो भगोडे की तरह लंदन में रहने की जगह सजा का सामना करेंगे. इसे नवाज की बहादुरी नहीं बल्कि मजबूरी है क्योंकि वो पाकिस्तान नहीं आए तो पांव के नीचे की राजनीतिक जमीन पूरी तरह खिसकने का खतरा है