scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: बीजेपी का 'फाइव स्टार' घोषणा पत्र!

एक और एक ग्यारह: बीजेपी का 'फाइव स्टार' घोषणा पत्र!

आज एक और एक ग्यारह की खास पेशकश में हम बात करेंगे एक के बाद एक तीन बड़े हादसे की. हम दिखाएंगे कि कैसे ..बिहार की दिल्ली मेल बसें. सड़कों पर शोक की वजह बनीं मातम आंधी-तूफान की तबाही से भी बना है. बुधवार को आए मौत के अंधड़ में सैकड़ों घरों में मातम पसरा है. आगे हम दलितों पॉलिटिक्स की भी बात करेंगे ...दलितों के घर भोज को इवेंट बनाने से अब संघ परिवार भी खफा है. साथ ही आपको दिखाएंगे कैसे डीएम का दफ्तर बना ...कुश्ती का अखाड़ा. आखिर में बताएंगे कि कैसे फिर याद आई ...बॉलीवुड की चांदनी.मिशन कर्नाटक के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. बेंगलुरु के फाइव स्टार होटेल से बीजेपी से किसानों, महिलाओं और दलितों के लिए वादों का पिटारा खोला. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरा - येदियुरप्पा ने घोषणा पत्र जारी किया. सबसे ज्यादा जोर किसानों पर है. बीजेपी ने कर्नाटक के सूखा पीड़ित 20 किसानों को 10 -10 हजार देने का एलान किया. किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे मुफ्त बिजली देने किया गया. बीजेपी से महिला को खुश करने की भी पूरी कोशिश की. महिलाओं को भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत 2 लाख तक का लोन दिया जाएगा. गरीब लड़कियों की शादी के लिए मंगलसूत्र देने का भी वादा किया.

Advertisement
Advertisement