scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या हुई?

एक और एक ग्यारह: विधायक बीमा भारती के बेटे की हत्या हुई?

एक और एक ग्यारह में आज हम दिखाएंगे. कैसे सैलाब ने पुलिसवालों को ही डायल-100 पर फोन करने के लिए किया मजबूर. साथ ही दिखाएंगे यूपी में सरकारी अमले का भैंसा-गाड़ी पर बाढ़ दर्शन. एक और एक ग्यारह में इसके साथ ही दिखाएंगे. यूपी में गो-तस्करों का वो कार, जिसमें थे 6 गाय सवार. बिहार में जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैली है. नालंदा मेडिकल कालेज के ठीक सामने एमएलए के बेटे की लाश ट्रैक पर पड़ी दिखी तो चश्मदीदों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या का मामला है या खुदकुशी का. एमएलए बीमा भारती का आरोप है कि बेटे की हत्या हुई है.

Advertisement
Advertisement