एक और एक ग्यारह में तमाम बड़ी और आपके मतलब की हर खबरें होंगी. हम आपको दिखाएंगे कैसे दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो इमारतें कब्रगाह बन गईं. इसके साथ दिखाएंगे कि आज से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में कैसे विपक्ष ने तैयार की है सरकार पर हमले की रणनीति. एक और एक ग्यारह हम ये भी बताएंगे कि शशि थरूर एक बार फिर कैसे अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे. खबर हिंदुस्तान के अलग अलग शहरों में बाढ़-बारिश से अलर्ट की.हिंदू पाकिस्तान वाले बयान को लेकर अभी उबरे भी नहीं थे कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिर से विवादित बयान दे दिया है. अपने दफ्तर पर हमले के बाद थरूर ने सवाल उठाए हैं कि क्या बीजेपी ने हिंदुत्व में तालिबान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राष्ट्रवाद को तबाह करना चाहती है.