मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंटबाज बेखौफ और बेलगाम हो रहे हैं. अब तो उन्होंने स्टंटबाजी के दौरान झपटमारी करना शुरु कर दिया है. एक और एक ग्यारह में मुंबई के स्टंटबाजों की गुंडई आपको दिखाएंगे. दिल्ली से सटे गुड़गांव से एक भयानक हादसे की वीभत्स तस्वीरें आई हैं. हादसे के बाद परिजनों का आक्रोश फूटा है. पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की चेहती आसिया अंद्राबी को एनआईए ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. आसिया ने पूछताछ में पाकिस्तान को नंगा कर देने वाले खुलासे किए हैं. बुलेटिन में डिटेल रिपोर्ट आपके सामने होगी. बात कश्मीर के उस बेटे की भी होगी जिसने कलम छोड़कर बंदूक उठा ली है और जिसके घर वाले अपने बच्चे को आतंक के रास्ते पर जाता देख बेचैन हैं.बिहार में नीतीश सरकार पर विपक्ष ने पूरी ताकत से हल्ला बोल दिया है. मुजफ्फरपुर रेप कांड पर आरजेडी और लेफ्ट ने नीतीश सरकार की घेराबंदी शुरु कर दी है..पटना, सहरसा, गया, खगड़िया, मुजफ्फरपुर में आरजेडी-विपक्ष के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं..पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई है.