एक और एक ग्यारह में आज हम दिखाएंगे. हिमाचल में बारिश का कहर ...जहां शहर बन गया तालाब और तैरने लगीं कारें. इसके साथ ही दिखाएंगे ..पहाड़ों का महाप्रहार ...जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इसके साथ ही एक और एक ग्यारह में दिखाएंगे केरल में कुरदत की मार में आई ऐसी तबाही. जिसे तीन पीढ़ियों ने पहले कभी नहीं देखी और दिखाएंगे दिल्ली में हादसे के बाद गुस्साई भीड़ का हंगामा. 15 अगस्त को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त क्या हुई. एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की लाइन लग गई. आप देख सकते हैं, सोमवार के दिन किस तरह से एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चिपक कर चल रही है. दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त की सुरक्षा को देखते हुए राजदानी में भारी वाहनों की एंट्री पर भी बैन लगा दी है.