scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: एक रात में 6 मर्डर से हिला पलवल

एक और एक ग्यारह: एक रात में 6 मर्डर से हिला पलवल

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे पाकिस्तान के लिए नया साल बेहद बुरी खबर लेकर आया. साथ ही बताएंगे दिल्ली के करीब एक ही रात में एक नहीं दो नहीं 6 मर्डर से कैसे फैल गयी है सनसनी .. लेकिन पहले शतक आजतक. दिल्ली के करीब पलवल में हुई दिल दहला देने वाली वारदात की....पलवल में एक रात में 6 हत्याएं होने से हड़कंप मच गया...ये सारी हत्याएं सुबह 2 से 4 बजे के बीच हुईं....ये सारी हत्य़ाएं एक रॉड से की गई हैं....मर्डर के पीछे साइको किलर का हाथ बताया जा रहा है...जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो सेना का पूर्व जवान है....जिसका नाम नरेश बताया जा रहा है....साइको किलर ने पुलिस पर भी हमला किया.. .जिससे पूछताछ की जा रही है...जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement