जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान जो तीन आतंकी मारे गए थे. उनमें से एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भांजा था. इसका नाम अबू तल्हा रशीद था. हालांकि, अभी भी पुलिस कह रही है कि हम अभी उसकी पहचान को पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोमवार को जवानों को खबर मिली थी कि पुलवामा के अगलर कांडी इलाके में कुछ आतंकियों ने पनाह ली है और वे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं.