आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का क्या है काशी में नौकाविहार का प्लान. वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी हैं तो मुंबई में किसानों का महासमुद्र उमड़ पड़ा है. किसानों के आंदोलन की पूरी खबर हम आपको दिखाएंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति आज पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. अब से कुछ देर पहले हवाई अड्डे पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की. मैक्रों के स्वागत में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद थे. वाराणसी दौरे में पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति को नौका विहार कराएंगे. इसके अलावा मिर्जापुर में सोलार प्लांट के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज वाराणसी के दौरे पर हैं. थोड़ी देर पहले ही दोनों नेता वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां प्रधानमंत्री ने अपने फ्रांसीसी मेहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैक्रों मिर्जापुर के लिए निकल चुके हैं जहां थोड़ी देर बाद दोनों नेता सोलर प्लांट का उद्धाटन करेंगे. उसके बाद वो वाराणसी आएंगे जहां प्रधानमंत्री अपने मेहमान के साथ गंगा में नौका विहार का लुत्फ उठाएंगे.