एक और एक ग्यारह में हम बात करेंगे पीएम मोदी के स्वीडन दौरे की...साथ ही हम आपको दिखाएंगे देश में कैश का संकट. इसके साथ ही बात होगी लालू के बेटे तेज प्रताप की सगाई की...साथ ही आपको दिखाएंगे....सीधी का दर्दनाक हादसा.कर्नाटक- जहां बीजेपी के लिए लिंगायतों का मुद्दा सरदर्द बन सकता है. लिंगायतों के संगठनों ने आज शाह और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अमित शाह लिंगायतों के देवता बासव की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने पहुंचे.