पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी तो आपने पहले भी सुनी होगी लेकिन आज एक से एक ग्यारह में आप पीएम मोदी की जुबानी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी सुनेंगे. पीएम मोदी आपको बताएंगे कैसे आधी रात को पाकिस्तान नाम के उस मुल्क के मनोबल को सर्जिकल स्ट्राइक से ध्वस्त कर दिया गया जिसे शांति और चैन से रहना नहीं आता..पाक के नाम मोदी का संदेश था-पाकिस्तानियों उठा लो अपनी लाशें. इसके अलावा हम आपको कैश संकट पर सबसे सटीक और विस्तृत अपडेट देंगे...बताएंगे क्या है कर्नाटक चुनाव से कैश संकट का कनेक्शन, जज लोया केस में आज बड़ा दिन हैं. जज लोया केस की नए सिरे से जांच नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि इस केस की एसआईटी जांच की कोई जरूरत नहीं है. इस केस की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने की है. बेंच का कहना है कि इस मामले में न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश हुई है. याचिकाकर्ता का आचरण अदालत की अवमानना के बराबर है. सुप्रीम कोर्ट ने पीआईएल के दुरुपयोग पर भी नाराजगी जताई है.