आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि क्या है प्रधानमंत्री के गरीबी भारत छोड़ो आंदोलन और गोधरा में राहुल गांधी का रोड शो. इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि हनीप्रीत के लैपटॉप से पुलिस को क्या मिला, जिसपर तीन दिन करेगी पूछताछ और सदी के महानायक कहां मना रहे अपने जन्मदिन की डायमंड जुबली.भारत छोड़ो आंदोलन के हीरक जयंती साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक भारत छोड़ो आंदोलन छेड़ने जा रहे हैं. लेकिन ये आंदोलन अंग्रेजों की जगह गरीबी के खिलाफ है.बीजेपी और जनसंघ के दिग्गज नेता रहे नानाजी देशमुख की जन्मशती समारोह का आगाज आज प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं और उसी समारोह में वो गरीबी भारत छोड़ो के खिलाफ भी बिगुल फूंकेंगे.