scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: नौकायन से किनारे लगेगी दोस्ती की नाव?

एक और एक ग्यारह: नौकायन से किनारे लगेगी दोस्ती की नाव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के वुहान शहर पहुंच चुके हैं. चीन से आ रही तस्वीरें बता रही हैं कि मोदी का ये दौरा गेम चेंजर साबित हो सकता है..दो दिनों का दौरा है. पांच दौर की बातचीत होगी..चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मोदी दो दिन वुहान में ही रहेंगे, सारा कामकाज छोड पीएम मोदी से बात होगी..लंच-डिनर होगा..बोट राइडिंग होगी. एक से एक ग्यारह में हम मोदी के दो दिनों के इस दौरे का हर अपडेट आपको दिखाएंगे. साथ ही आपको बताएंगे कि दिल्ली में एक भाई क्यों अपने ही सगे भाई का हत्यारा बन गया. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मुट्ठी भर उन्मादियों ने मजहबी भाईचारा को तोडने-मरोड़ने की कोशिश की है. इस बेचैन करने वाली खबर की पूरी डिटेल भी आपको दिखाएंगे.जिस चीन ने डोकलाम की साजिश की. जिस चीन ने भारत पर हमला किया...और जो चीन पाकिस्तान को तन-मन-धन से मदद कर रहा है. उसी चीन से दोस्ती का रिश्ता गांठने पीएम मोदी चीन पहंचे हैं. दो दिन मोदी चीन में होंगे...पांच दौर की बातचीत होगी लेकिन क्या मुलाकातों से जो मुल्कों का मन बदल पाएगा.

Advertisement
Advertisement