एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे नीरव मोदी के बैंक महाघोटाले की तर्ज पर एक और घोटाले ने देश में खलबली मचा दी है. साथ ही बात होगी गुजरात में विजय रूपाणी सरकार की दूसरी पारी की पहली परीक्षा की . गुजरात के निकाए चुनाव में कांग्रेस से कांटे की टक्कर.पीएनबी महा घोटाले की तरह का एक और घोटाला सामने आया है. रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विक्रम कोठारी पर अलग-अलग बैंकों से 3000 करोड़ कर्ज लेने के आरोप हैं. फिलहाल जिस मामले में हिरासत में लिया गाय है उसमें सीबीआई ने 800 करोड़ के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है. इस वक्त कानपुर में छापेमारी भी जारी है. ये छापेमारी बैंक आफ बड़ौदा से मिली शिकायत के आधार पर की जा रही है.