scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: विक्रम कोठारी पर 800 करोड़ के घोटाले का आरोप

एक और एक ग्यारह: विक्रम कोठारी पर 800 करोड़ के घोटाले का आरोप

एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे कैसे नीरव मोदी के बैंक महाघोटाले की तर्ज पर एक और घोटाले ने देश में खलबली मचा दी है. साथ ही बात होगी गुजरात में विजय रूपाणी सरकार की दूसरी पारी की पहली परीक्षा की . गुजरात के निकाए चुनाव में कांग्रेस से कांटे की टक्कर.पीएनबी महा घोटाले की तरह का एक और घोटाला सामने आया है. रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विक्रम कोठारी पर अलग-अलग बैंकों से 3000 करोड़ कर्ज लेने के आरोप हैं. फिलहाल जिस मामले में हिरासत में लिया गाय है उसमें सीबीआई ने 800 करोड़ के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है. इस वक्त कानपुर में छापेमारी भी जारी है. ये छापेमारी बैंक आफ बड़ौदा से मिली शिकायत के आधार पर की जा रही है.

Advertisement
Advertisement