आपने कभी किन्नरों की अघोरी साधना देखी है. नहीं देखी होगी. टीवी पर पहली बार आप यह देखेंगे. प्रयागराज में चल रहे कुंभ में किन्नर महामंडलेश्वर की तंत्र साधना हुई. संगम तट पर आधी रात को घनघोर अघोरी यज्ञ हुआ. टीवी पर पहली बार ऑन कैमरा अघोरी यज्ञ हुआ. यज्ञ की लपटों के बीच मां काली की उपासना हुई. एक शंख ध्वनि से शक्तिदायिनी की अद्भुत साधना हुई. देखें यह वीडियो.
For the first time on TV you will see the meditation of Kinnar.The unique technique of meditation was performed by Kinnar Mahamandaleshwar in Kumbh in Prayagraj.It all happened on camera for the first time.Among the flames of sacrifice maa Kali was workshipped.