पटरियों पर लेटा है एक शख्स...और ऊपर से गुज़र रही है मालगाड़ी...युवक सांसें रोके चुपचाप पटरियों के बीच चिपका लेटा है..आप जानते हैं कि मालगाड़ी में डिब्बे भी बहुत ज्यादा होते हैं...पूरी ट्रेन गुजरने तक युवक ऐसे ही लेटा रहा...शुक्र है कि इसकी जान बच गई. अब आप सोचेंगे कि ये शख्स चलती मालगाड़ी के नीचे पटरियों पर आया कैसे...तो सुनिए इसकी वो बेवकूफी, जिसने इसकी जान आफत में डाल दी...देवरिया के करीब बनकटा स्टेशन पर ये शख्स इस खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे से निकल कर दूसरी ओर जाने की फिराक़ में था, तभी ट्रेन चल पड़ी...ये तस्वीरें एक बार फिर आपको आगाह करती हैं कि ज़रा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा हो सकती है..इसलिए हमेशा ओवरब्रिज का ही इस्तेमाल करें.