संसद में आज इसी मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो सकता है. एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया था. इसके अलावा बात कश्मीर घाटी की होगी.. जहां कल के आतंकी हमले के बाद लोगों ने पाकिस्तान को सीधा पैगाम दिया है कि उसकी कोशिशें कामयाब नहीं होने दी जाएंगी .कश्मीर में आतंक और पाकिस्तानी घातियों से निबटने के सेना की क्या योजनाएं हैं..मालदीव के भारत से मदद मांगने पर चीन क्यों टेढ़ा हो रहा है..और कैसे मुंबई में धू धू कर जली एक इमारत कार. इसके अलावा आज दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया तीसरा वन डे खेलने उतरेगी. साथ ही महिला क्रिकेट टीम भी मैदान में करेगी दो दो हाथ.