कश्मीर के अनंतनाग में एक जवान शहीद हो गया है लेकिन कांग्रेस को अब आजादी का राग सूझ रहा है. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर में आजादी की वकालत की है लेकिन उन्होंने इसे अपना बयान करार दिया है. आजतक के सख्त सवालों से सोज इतने तिलमिलाए कि इंटरव्यू बीच में छोड़कर निकल गए.