जानदार, शानदार और धारदार खबरों से लैस न्यूज बुलेटिन एक और एक ग्यारह में आपका स्वागत है. आज फिर हम आपके लिए ऐसी खबरें लेकर आए हैं, जिसकी अहमियत आपके लिए काफी होगी. हम आपको दिखाएंगे कि मालेगावं ब्लास्ट मामले में कैसे मिली कर्नल पुरोहित को मिली जमानत. इसके अलावा हम आपको ये भी दिखाएंगे कि लद्दाख में सेना की हौसलाअफजाई कैसे राष्ट्पपति ने की. हम आपको ये खबर दिखाएंगे और ये भी दिखाएंगे कि 22 साल बाद कैसे दो सियासी दुश्मन पोस्टरों में दोस्त बन गए और दिखाएंगे तीन राज्यों पर बाढ़ का प्रहार.