देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 142वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है. वही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी लेकिन साथ ही सरदार पटेल के बहाने इशारों में ही सही, कांग्रेस को बहुत कुछ सुनाया भी.