scorecardresearch
 
Advertisement

'एक और एक ग्यारह' में देखें हाई प्रोफाइल सियासी जंग

'एक और एक ग्यारह' में देखें हाई प्रोफाइल सियासी जंग

आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि गुजरात से अमेठी तक कैसे ठन गई बीजेपी और कांग्रेस में...और राहुल से लेकर जय शाह तक पर स्मृति इरानी से खास बातचीत. इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि हनीप्रीत को दोबारा रिमांड पर क्यों चाहती है पुलिस और सलमान खान कैसे फिर से फंस गए कोर्ट कचहरी के थाने में. ये जंग दोतरफा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने दल बल के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी भी होंगी. तो दूसरी तरफ गुजरात फतेह के लिए राहुल मोदी और अमित शहा के दुर्ग में हाजिर हो चुके हैं.अमेठी राहुल का खानदानी गढ़ है. पिछली बार वहां बीजेपी ने स्मृति इरानी को लड़ाया था लेकिन वो हार गईं. एक दिन पहले ही अमेठी पहुंची स्मृति वो जमीन तैयार कर रही हैं कि कांग्रेस के पुराने नेता बीजेपी में आ जाएं.अमेठी में एक साथ बीजेपी के हैवीवेट की मौजूदगी दर्शाती है कि बीजेपी किस तरह राहुल गांधी की घेराबंदी करने की व्यूह रचना तैयार कर रही है. कहीं ऐसा तो नहीं ये राहुल की लगातार गुजरात दौरे का असर है?.

Advertisement
Advertisement