श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज दोपहर के बाद ही मुंबई लाया जाएगा. कानूनी औपचारिकताओं की वजह से उनका शव परिवार को नहीं मिल सका है. हालांकि पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि दूसरी औपचारिकताएं भी जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. यानी ये सारे काम दोपहर तक ही हो सकेंगे. जिसके बाद ही उनके पार्थिव शरीर को लेकर विमान मुंबई रवाना होगा.