एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे श्रीनगर में चल रहे एनकाउंटर का ताजा अपडेट और बताएंगे कैसे सेना ने किया है सबसे घातक वार. साथ ही बात होगी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की भी .. जो अंकित के घर से अचानक उठकर चले गए ..अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.श्रीनगर के करन नगर इलाके में चार आतंकियों का एनकाउंटर जारी है. यहां एक चार मंजिला इमारत में आतंकी छिपे हैं. सेना ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया है और आपरेशन जारी है. आज सुबह इमारत पर सेना ने घमाका भी किया था. बर्फबारी के बीच आपरेशन में कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं. इन पर निगरानी के लिए सेना ड्रोन की मदद भी ले रही है. लेकिन रिहाइशी इलाका होने की वजह से सुरक्षाबलों को बेहद सावधानी बरतनी पड़ रही है. इसी वजह से आपरेशन अब तक खत्म नहीं हो सका है.