भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति अभी भी बनी हुई है. 20 जवानों की शहादत के बाद भी भारतीय सेना डटी हुई है और चीन को पीछे भेजना चाहती है. इस बीच अब गुरुवार को एक बार फिर दोनों देशों की सेनाएं बातचीत की टेबल पर बैठेंगी. अब से कुछ देर में भारत और चीन की सेना के मेजर जनरल बातचीत करेंगे, ताकि मौजूदा तनाव को कम किया जा सके. इससे पहले गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भी दो राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला था. देखिए ये रिपोर्ट.