scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: दिल्ली रोडरेज में कांग्रेस नेता की हत्या

एक और एक ग्यारह: दिल्ली रोडरेज में कांग्रेस नेता की हत्या

एक और एक ग्यारह में अगले एक घंटे में हम आपको दिखाएंगे कैसे दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के बाद अब कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका पर बवाल मचना शुरु हो गया है. साथ ही बात होगी पाकिस्तान की जहां अब खुद आतंकी की एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं .बीती रात को एक बार फिर दिल्ली का दागदार चेहरा सामने आया है. सरे राह दिल्ली में रोड रेज की वजह से सनसनी केज हत्या कर दी गई. तड़के पौने तीन बजे एक शादी से लौट रहे कांग्रेस नेता विनोद मेहरा को साधारण सी बात पर गोली मार दी गई. गीता कॉलोनी रोड के पास एक गाड़ी के ओवरटेक करने के मसले पर विनोद मेहरा की छोटी सी बहस हुई. रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी गाड़ी में बैठा ड्राइवर खराब तरीके से गाड़ी चला रहा था. दोनों की गाड़ियां भलस्ला फ्लाई ओवर के पास रुकी. दूसरी गाड़ी में सवार लोगों में से एक बाहर निकला और कांग्रेस नेता पर गोली चला दी. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement