आपके घर शादी-ब्याह हो और आपको कैश ना मिले तो क्या होगा? आपके एकाउंट में पैसे हो लेकिन आपकी जेब कैश से खाली हो तो आप क्या करेंगे? देश के कई शहरों में इस वक्त कैश की मारामारी है. वहीं कठुआ की भी बात करेंगे जहां 8 साल की बच्ची के साथ रेप पर सियासत हो रही है. महबूबा सरकार में मंत्री रहे लाल सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देखें- ये पूरा वीडियो.